नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में मौसम की मार और वायु प्रदूषण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं,भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने उत्तर प्रदेश, दिल्ली, छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में घने कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, विभाग के अनुसार इन राज्यों में दृश्यता बेहद कम रहने की आशंका है।

उत्तर भारत में कोहरे का कहर, दक्षिण में शीत लहर की चेतावनी, दिल्ली की हवा ‘अत्यंत खराब’
जिससे सड़क, रेल और हवाई यातायात प्रभावित हो सकता है,
मौसम विभाग ने बताया कि बिहार, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, झारखंड और उत्तर-पूर्वी भारत में भी घने कोहरे जैसी स्थिति बनी रहेगी, लोगों को सुबह और रात के समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
देशभर में बिगड़ा मौसम: कोहरे का ऑरेंज अलर्ट, दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण गंभीर स्तर पर

वहीं, दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में ठंड का असर बढ़ने वाला है, IMD ने अगले दो दिनों तक आंतरिक कर्नाटक और तेलंगाना में शीत लहर चलने का पूर्वानुमान जताया है, इस दौरान तापमान सामान्य से नीचे जा सकता है,इधर, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वायु गुणवत्ता लगातार खराब बनी हुई है, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के अनुसार, आज शाम 7 बजे तक दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 369 दर्ज किया गया, जो ‘अत्यंत खराब’ श्रेणी में आता है, बढ़ते प्रदूषण के चलते बच्चों, बुजुर्गों और सांस के मरीजों को बाहर निकलने से बचने की सलाह दी गई है,मौसम और प्रदूषण को देखते हुए, प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक एहतियात बरतने की अपील की










