दिनदहाड़े SDOP पर चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार……

बस्तर | दंतेवाड़ा छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है,सुकमा के SDOP तोमेश वर्मा पर दिनदहाड़े चाकू से हमला किया गया, यह वारदात दंतेवाड़ा शहर के TVS शोरूम के पास हुई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।



प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात युवक ने अचानक SDOP तोमेश वर्मा पर चाकू से हमला कर दिया,हमले में SDOP घायल हो गए, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल दंतेवाड़ा में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है,चिकित्सकों के अनुसार उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और सुरक्षा बल मौके पर पहुंचे और त्वरित कार्रवाई करते हुए,हमलावर युवक को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया, आरोपी की पहचान रविशंकर साहू, निवासी दुर्ग के रूप में हुई है।



पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी सुकमा से DSP का पीछा करते हुए दंतेवाड़ा तक पहुंचा था,और इसी दौरान उसने हमला किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, और हमले के मकसद व पृष्ठभूमि की गहन जांच की जा रही है,घटना के बाद से पूरे जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है,वरिष्ठ अधिकारी मामले पर नजर बनाए हुए हैं, और जल्द ही विस्तृत जानकारी साझा किए जाने की संभावना है।