संत शिरोमणि पूज्य बाबा गुरू घसीदास जयंती धूमधाम से मनाया गया

जगदलपुर। जगदलपुर में संत शिरोमणि परम पूज्य बाबा गुरु घासीदास जी की 269वीं जयंती के अवसर पर आयोजित समारोह में समाज के वरिष्ठजनों, महिला-पुरुष, युवा और बच्चों की उपस्थिति रही। इस अवसर पर बाबा गुरु घासीदास जी की पूजा-अर्चना और जैत खंम्भ में ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।

वक्ताओं ने बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन दर्शन, सत्य, अहिंसा, समानता और सामाजिक समरसता के संदेशों पर प्रकाश डाला, समाज के अध्यक्ष देवराज खूंटे ने कहा कि बाबा गुरु घासीदास जी के विचार आज भी समाज को नई दिशा देने वाले हैं,और समाज को शिक्षा, संगठन और सेवा के मार्ग पर आगे बढ़ने की आवश्यकता है।

इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में रेखचंद पूर्व विधायक, सुशील मौर्य जिला अध्यक्ष कांग्रेस, सी पी बघेल अपर कलेक्टर, जीआर सोरी सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग और अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी