कबीरधाम। बिरोड़ा स्थित अजीज इंग्लिश पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ किया गया, कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया, जिसे देखकर उपस्थित अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं और अतिथि बेहद प्रसन्न नजर आए।
वार्षिक उत्सव में बच्चों ने नृत्य, गीत, नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के जरिए अपनी कला का परिचय दिया, बच्चों के आत्मविश्वास और मंच पर उनके शानदार प्रदर्शन ने सभी का मन मोह लिया,अजीज इंग्लिश पब्लिक स्कूल उद्योगपति बहादुर अली का एक महत्वपूर्ण सपना है, जिसे उन्होंने अपने पिता की स्मृति में उनके नाम पर स्थापित किया है,बहादुर अली का मानना है, कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को भी शहरों जैसी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिलनी चाहिए, ताकि वे अंग्रेज़ी भाषा में दक्ष बन सकें और आगे चलकर अपने जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर सकें, इसी उद्देश्य से ग्रामीण इलाकों में अजीज इंग्लिश पब्लिक स्कूल की स्थापना की गई, जहां बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ बेहतर अंग्रेज़ी बोलने का अवसर भी मिल रहा है।

वर्तमान में पूरे छत्तीसगढ़ में अजीज इंग्लिश पब्लिक स्कूल की 9 शाखाएं संचालित हैं, जहां बड़ी संख्या में बच्चे उच्च गुणवत्ता की शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं, स्कूल में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की सेहत, खेलकूद और सर्वांगीण विकास पर भी विशेष ध्यान दिया जाता है।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमती तंज़ ज़ीशान अली (एजुकेशन डायरेक्टर) उपस्थित रहीं, उनके साथ अश्वनी सर (ज़ोनल कोऑर्डिनेटर), शिवम सर (ज़ोनल एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर), हिमांशु सर (ज़ोनल कोऑर्डिनेटर, गंडई), बिरोड़ा अजीज इंग्लिश पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य सपना ठाकुर, सचिन सर, प्रिंसिपल एपीएस इंदामारा, दिवेश द्विवेदी सर (इंदामारा), मो. अय्यूब कुरैशी सहित स्कूल के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद रहे, सभी अतिथियों ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए, उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर बिरोड़ा अजीज इंग्लिश पब्लिक स्कूल की एचएम श्रीमती शाजिया खान ने कहा कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षकगण बच्चों की शिक्षा, खेलकूद और स्वास्थ्य सहित हर पहलू का पूरा ध्यान रखते हैं, उन्होंने यह भी जानकारी दी, कि बच्चों की उच्च शिक्षा को ध्यान में रखते हुए बहुत जल्द बिरोड़ा अजीज इंग्लिश पब्लिक स्कूल में कक्षा 9वीं और 10वीं की शुरुआत भी की जाएगी,कार्यक्रम का समापन बच्चों के उत्साहवर्धन और तालियों की गूंज के साथ हुआ, जिसने पूरे आयोजन को यादगार बना दिया।
रिपोर्टर: राशिद जमाल सिद्दीकी










