खैरागढ। हजारों किसानों ने किया स्वागत, बोले – “लाठी-गन की ताकत से जमीन नहीं छीन सकते”छूईखदान क्षेत्र में प्रस्तावित श्री सीमेंट प्लांट के विरोध में किसानों का आंदोलन जोर पकड़ता जा रहा है, इसी बीच आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज किसानों के बीच पहुंचे,यहां हजारों किसानों ने उनका गरमजोशी से स्वागत किया।
बैज ने कहा कि
“5 गांव सीधे और 49 गांव अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित होंगे। सरकार किसानों की जमीन बंदूक और लाठी की ताकत पर नहीं ले सकती। कांग्रेस लाठीचार्ज की कड़ी निंदा करती है। जांच कमेटी के 7 में से 5 विधायक यहां पहुंचे हैं और विधानसभा में यह मुद्दा उठाया जाएगा।”
किसानों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए
संडी की ऊषा ने कहा कि
“हमारे बनाए तालाब पर सरकार कब्जा करना चाहती है। शांतिपूर्ण धरना भी नहीं करने दिया गया।”
विधायक इंद्रशाह मांडवी का बड़ा बयान
“सीमेंट फैक्ट्री का मुद्दा विधानसभा में उठेगा,ग्रामसभा की सहमति के बिना जमीन अधिग्रहण अवैध है। किसानों पर अविश्वास जताना गलत है।”
यशोदा वर्मा – ‘किसान संकल्प लें, जमीन नहीं बेचेंगे’
उन्होंने कहा कि
“जनसुनवाई सिर्फ टली है, रद्द नहीं हुई। शासन किसानों को भ्रमित कर रही है।”
पूर्व विधायक गिरवर जंघेल बोले – ‘यह लड़ाई हम जीतेंगे’
उन्होंने कहा कि लाठीचार्ज की impartial जांच के लिए कांग्रेस ने कमेटी बनाई है।
अधिवक्ता मोतीलाल जंघेल – ‘40 गांव आएंगे जद में’
विरोध में कई गांवों में धरने-प्रदर्शन हो रहे हैं।
प्रशासन पर सवाल
राजू ठाकुर ने आरोप लगाया कि
“कलेक्टर ज्ञापन लेने छूईखदान तक भी नहीं पहुंचे,”कामदेव जंघेल ने कहा“700 ट्रैक्टरों के प्रदर्शन के बाद प्रशासन हिल गया, यही किसानों की ताकत है।”
किसान मां समान जमीन नहीं बेचेंगे – नवाज खान
उन्होंने कहा कि खेती से खुशहाल किसान को सीमेंट प्लांट नहीं चाहिए।

महिलाओं का भी जबरदस्त प्रदर्शन
लाल तरकेश्वर शाह, खुशरो और विनोद ताम्रकार ने प्लांट का जोरदार विरोध किया,हजारों महिलाएं “नारी शक्ति जिंदाबाद” के नारे लगाती रहीं।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता शामिल
जिला अध्यक्ष कोमल साहू,मन्नू चंदेल, संजू चंदेल, रमेशा साहू, चेतन देवागन,शैलेंद्र जायसवाल, शैलेन्द्र दुबे, लियाक़त अली,
उमेश जंघेल, अमित टंडन, अशरफ सिद्दीकी समेत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रुक्मणी देवांगन और ब्लॉक अध्यक्ष हेमलता ठाकुर सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं के साथ मौजूद रहीं।
रिपोर्टर : राशिद जमाल सिद्दीकी










