खैरागढ छुईखदान। “मैं किसान का बेटा हूँ, किसानों की लड़ाई लड़ने आया हूँ” — भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा— छुईखदान की धरती को प्रणाम करता हूँ,जब हमारी सरकार थी तब एक-एक दाना धान खरीदा जाता था, आज हजारों किसानों के नाम काट दिए गए हैं, मनबोध अपनी बात न सुने जाने से मजबूर होकर आत्मघाती कदम उठा लिया, पर सुनवाई नहीं हुई,”उन्होंने कहा—“संडी, भरदा, गौड़, विचारपुर, पंडरिया, बुंदेली में जमीन तेजी से बिक रही है, आखिर कौन खरीद रहा है? दलालों पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, अगर किसान सतर्क नहीं होंगे तो उद्योग स्थापित होना तय है,किसानों को एकता और समझदारी से अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़नी होगी।”
किसान सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब, भूपेश बघेल ने किसानों से किया सीधा संवाद
स्थानीय कांग्रेस भवन परिसर में आयोजित किसान सम्मेलन में हजारों की संख्या में किसान पहुंचे,कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमल साहू गिरिराज किशोर,लाल टॉर्केश्वर शाह, खुसरो गुलाब चोपड़ा , गुलशन तिवारी, गिरवर जंघेल, यशोदा वर्मा, हर्षिता बघेल मोती लाल जघेल सहित अनेक वक्ताओं ने किसानों की समस्याओं पर प्रभावी संबोधन दिया।
जिला किसान कांग्रेस अध्यक्ष देवराज किशोर, रामकुमार पटेल, भीखम छाजेड़, आकाशदीप, भीगेश यादव, सज्जाक खान, सुदीप श्रीवास्तव शताक्षी सिंह निर्मला वर्मा विजय वर्मा नदीम मेमन, राजा सोलंकी, अरशद हुसैन, लक्ष्मण विश्वकर्मा, डॉ. सरजू, विक्की भाई, संजय महोबिया एवं मिहिर झा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे,वहीं महिला कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या मे मौजूद रही, पूर्व नगर पंचयात अध्यक्ष रुक्मणि देवागान पूर्व नगर पंचयात अध्यक्ष मीरा चोपड़ा महिला ब्लाक अध्यक्ष हेमलता ठाकुर

कार्यक्रम में पूर्व खनिज विकास निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, छत्तीसगढ़ जीवजंतु विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर, हज कमेटी के पूर्व अध्यक्ष असलम खान, रायपुर विकास प्राधिकरण के पूर्व उपाध्यक्ष शिव ठाकुर, राम बिमलानी व विनय सिंह कुनकुरी अध की उपस्थिति उल्लेखनीय रही, वहीं मोहसिन खान अमित टंडन अशरफ सिद्दीकी
नजूल जमीन पर पट्टा जारी करने की मांग
छुईखदान के राजा गिरिराज किशोर दास ने कहा कि नजूल भूमि होने के कारण आवास निर्माण में दिक्कतें आ रही हैं, सरकार शीघ्र पट्टा जारी करे, उन्होंने छुईखदान को बांध से पानी उपलब्ध कराने की भी मांग रखी।उन्होंने कहा कि आज पूरा छेत्र किसानों की परेशानी को लेकर लड़ाई में उतारू है ।
“सीमेंट फैक्टरी जनसुनवाई बंद हो” — गिरवर जंघेल
गिरवर जंघेल ने कहा कि किसानों का कर्जा भूपेश बघेल ने माफ किया था,भाजपा सरकार के समय सीमेंट फैक्टरी की शुरुआत से किसानों की जमीन खतरे में है। जनसुनवाई तत्काल बंद की जाए।
किसान विरोधी नीतियों पर सवाल
नवाज खान ने कहा कि भूपेश बघेल की सरकार में 20 क्विंटल धान खरीदी व कर्जा माफी से किसानों को राहत मिली थी, जबकि वर्तमान सरकार में किसान परेशान हैं,हर्षिता बघेल ने कहा कि किसान धान बेचने दर-दर भटक रहे हैं, यह सरकार पूरी तरह किसान विरोधी है।
यशोदा वर्मा ने खाद की कालाबाजारी, वनांचल में किसानों की बर्बाद फसलों व प्रशासनिक लापरवाही पर नाराजगी जताई।और कहा कि छेत्र में किसानो ने सीमेंट की जन सुनवाई का विरोध कर रहे उसे रोका जावे।
हजारों किसानों ने किया सीधा संवाद
सम्मेलन दौरान किसानों ने भूपेश बघेल से सीधे सवाल किए। कार्यक्रम में 1000 से अधिक किसान मौजूद रहे और पूरे आयोजन में कृषि, जमीन संरक्षण और सीमेंट फैक्टरी जनसुनवाई रोकने के मुद्दे प्रमुख रहे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










