JPLजनसुनवाई का भारी विरोध कडाके ठंड में भी डटे रहे ग्रमीण.. भारी पुलिस बल तैनात

रायगढ़। तमनार क्षेत्र के धौराभांठा में 8 दिसंबर को प्रस्तावित जिंदल के गारे–पेलमा सेक्टर–1 कोल ब्लॉक से जुड़ी जनसुनवाई को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश लगातार गहराता जा रहा है, रविवार शाम होते ही विरोध स्थल का माहौल और गर्म हो गया, जबकि मौसम कड़ाके की ठंड में बदल चुका है।



ग्रामीणों ने बताया कि वे जल–जंगल–जमीन की रक्षा के लिए किसी भी स्थिति में पीछे नहीं हटेंगे, अलाव के सहारे रातभर ठहराव व पहरेदारी की तैयारी की गई है,ट्रैक्टरों में भरकर लकड़ियाँ लाई गई हैं, ताकि पूरी रात आग जलाकर पहरा दिया जा सके।



14 गाँवों से 5–6 हजार ग्रामीण जुटे

मिली जानकारी के अनुसार तमनार क्षेत्र के 14 गाँवों से करीब 5 से 6 हजार ग्रामीण विरोध स्थल पर मौजूद हैं, ग्रामीणों का साफ कहना है कि वे कोल ब्लॉक के लिए अपनी जमीन किसी भी कीमत पर नहीं सौंपेंगे और 8 दिसंबर को निर्धारित जनसुनवाई को तुरंत रद्द करने की मांग कर रहे हैं।



टेंट तक नहीं लगाने देंगे: ग्रामीण

उधर, स्थिति पर नज़र रखने के लिए पुलिस और प्रशासन की टीम लगातार मौके पर तैनात है, बावजूद इसके ग्रामीणों ने स्पष्ट घोषणा की है कि वे जनसुनवाई स्थल पर टेंट लगाने तक की अनुमति नहीं देंगे और विरोध पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीके से जारी रहेगा।


अलाव की गर्मी और भोजन की व्यवस्था

ठंड बढ़ने के बावजूद आंदोलनकारी ग्रामीण पीछे हटने को तैयार नहीं हैं,ठिठुरन के बीच विरोध स्थल पर ग्रामीण अलाव की गर्मी में बैठे हुए हैं,वहीं परिवारों ने वहीं पर भोजन बनाने की व्यवस्था भी कर ली है, लोग खाना खाकर रातभर जागरण करेंगे और जनसुनवाई के विरोध को जारी रखेंगे।



ग्रामीणों का कहना है कि यह आंदोलन उनकी जमीन, पर्यावरण और भविष्य की सुरक्षा के लिए है,और जब तक जनसुनवाई रद्द नहीं होती, उनका संघर्ष जारी रहेगा।