बलरामपुर संदिग्ध हालात में लिव-इन में रह रही महिला की मौत, तालाब में मिली लाश

बलरामपुर। राजपुर थाना क्षेत्र के ग्राम चौरा कांसदोहर में शनिवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है, महिला पिछले करीब 6 वर्षों से एक युवक के साथ लिव-इन रिलेशन में रह रही थी,सुबह स्थानीय लोगों ने घर से लगभग 600 मीटर दूर स्थित तालाब में महिला की लाश तैरती हुई देखी, जिसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।



मृतका के परिजनों ने महिला की हत्या किए जाने का गंभीर आरोप लगाया है,सूचना पर राजपुर पुलिस मौके पर पहुंची और क्षेत्र को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की इसके साथ ही फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर साक्ष्य एकत्र करने में जुटी है, पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है,और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।




अधिकारी का बयान — विश्व दीपक त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बलरामपुर

दीपक त्रिपाठी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलरामपुर



“हमें सुबह सूचना मिली थी कि एक महिला का शव तालाब में मिला है, महिला पिछले कुछ वर्षों से एक युवक के साथ रह रही थी,परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है, जिसकी गंभीरता से जांच की जा रही है, फॉरेंसिक टीम को बुलाकर मौके से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगा।