बलरामपुर। जिले में शुक्रवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसने पुलिस व्यवस्था और सुरक्षा मानकों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए, जानकारी के अनुसार, SP निवास से पीएनबी बैंक मार्ग के बीच एक ट्रैक्टर चालक नशे में धुत होकर वाहन में ही सो गया,इसी दौरान ट्रैक्टर में मौजूद लगभग 9 साल के बच्चे ने स्टीयरिंग संभाल ली और ट्रैक्टर को चलाने लगा।
राहगीरों ने जब बच्चे को व्यस्त चांदो मार्ग पर ट्रैक्टर चलाते देखा तो वे दंग रह गए, कई लोगों ने तुरंत ही इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया,प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, चालक पूरी तरह बेहोश अवस्था में था और बच्चे के हाथों वाहन चलता देख वहाँ अफरा-तफरी की स्थिति बन गई, भीड़ जुटने के बाद कुछ लोगों ने बच्चे को वाहन रोकने के लिए समझाने का प्रयास भी किया।
स्थानीय नागरिकों ने इस घटना को पुलिस की बड़ी लापरवाही करार दिया और कहा कि इतनी व्यस्त सड़क पर नशे में धुत चालक का वाहन बिना किसी रोक-टोक के गुजरना गंभीर खतरे का संकेत है, उन्होंने पुलिस प्रशासन से चालक पर सख्त कार्रवाई करने तथा ऐसे वाहनों पर सतर्कता बढ़ाने की मांग की है,फिलहाल, वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस जांच की मांग बढ़ती जा रही है, प्रशासनिक स्तर पर इस मामले में कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।










