बलरामपुर। जिले में अवैध ईंधन परिवहन के खिलाफ प्रशासन की कार्रवाई लगातार जारी है,ताजा मामले में एसडीएम अभिषेक गुप्ता के निर्देश पर नायब तहसीलदार की टीम ने तातापानी क्षेत्र में बड़ी मात्रा में अवैध डीजल और पेट्रोल जब्त कर प्रशासनिक सख्ती का संदेश दिया है।
सूचना के अनुसार, मुखबिर द्वारा दिए गए इनपुट के आधार पर तातापानी गांव के पास एक पिकअप वाहन को रोका गया,जांच करने पर वाहन में लगभग 400 लीटर डीजल तथा 98 लीटर अवैध पेट्रोल भरा हुआ मिला, जिसे बिना किसी अनुमति के परिवहन किया जा रहा था।
प्रशासनिक टीम ने मौके पर ही वाहन को जब्त कर लिया और पूरे माल के साथ इसे तातापानी पुलिस के सुपुर्द कर दिया,वहीं खाद्य विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है कि यह ईंधन कहां से लाया गया और किस उद्देश्य से इसका परिवहन किया जा रहा था।
एसडीएम अभिषेक गुप्ता ने कहा—
“मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए करीब 498 लीटर अवैध ईंधन जब्त किया गया है,वाहन चालकों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है, प्रशासन अवैध गतिविधियों पर लगातार नजर रखे हुए है और आगे भी सख्ती जारी रहेगी,”अवैध ईंधन कारोबार पर यह कार्रवाई क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है, प्रशासन का कहना है कि सुरक्षा और सार्वजनिक हित के मद्देनजर ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










