रायगढ़ युवा कांग्रेस की बैठक संपन्न, दिल्ली महारैली को लेकर तैयारियां तेज

रायगढ़ ।आगामी 14 दिसम्बर को दिल्ली में होने वाली कांग्रेस की महारैली में शामिल होने के लिए आवश्यक तैयारियों को लेकर आज जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यालय में जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण )की एक बैठक हुई जिसमें रायगढ़ जिले भर से आये युवा कांग्रेस के सदस्य उपस्थित हुए ।


जिला युवा कांग्रेस की हुई, इस बैठक में रायगढ़ जिले से जाने वाले युवा कांग्रेसियों के जत्थे और तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर सिलसिलेवार चर्चा की गई ।

युवा कांग्रेस की इस बैठक को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश पाण्डेय और जिला युवा कांग्रेस (ग्रामीण)के अध्यक्ष उस्मान बेग ने सम्बोधित करते हुए, रैली के विषय में प्रकाश डालते हुए युवा कांग्रेस के सदस्यों में उत्साह और जोश का संचार किया,इस बैठक में जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारीगण  एवं एन यू एस आई  के जिला अध्यक्ष आरिफ हुसैन सत्पुरुष महर्षि सहित अन्य पदाधिकारि के अलावा कार्यकर्ता  भी उपस्थित थे ।