बीजापुर। जिला बीजापुर के पश्चिम बस्तर डिवीजन क्षेत्र में बुधवार को सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच करीब दो घंटे तक चली भीषण मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने बड़ी सफलता हासिल की हैं, इस मुठभेड़ में PLGA कंपनी क्रमांक-02 के कमांडर और कुख्यात माओवादी कैडर DVCM मोडियामी वेल्ला (इनामी राशि ₹8 लाख) सहित 12 माओवादी ढेर हो गए हैं।
सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से LMG मशीन गन, AK-47, SLR, INSAS, .303 रायफलें और भारी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया है,अन्य माओवादियों की पहचान की प्रक्रिया जारी है।
तीन जवान हुए शहीद
मुठभेड़ के दौरान बीजापुर DRG के तीन वीर जवानों ने कर्तव्यपालन के दौरान सर्वोच्च बलिदान दिया—
प्रधान आरक्षक मोनू @ मोहन बड़डी, निवासी— थाना माड़ेद, जिला बीजापुर
आरक्षक दुकारू गोंडे, निवासी— थाना नेलसनार, जिला बीजापुर
जवान रमेश सोड़ी, निवासी— थाना आवापल्ली, जिला बीजापुर

दो जवान घायल, खतरे से बाहर
ASI जनार्दन कोर्राम
आरक्षक सोमदेव यादव
दोनों घायलों का अस्पताल में उपचार जारी है और डॉक्टरों ने उन्हें खतरे से बाहर बताया है।
घटना स्थल पर सघन सर्च ऑपरेशन जारी
मुठभेड़ खत्म होने के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है। आसपास के जंगलों में अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गई है और संयुक्त अभियान अभी भी जारी है।
अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में स्थिति पूर्णतः नियंत्रण में है। ऑपरेशन की संवेदनशीलता को देखते हुए फिलहाल अधिक जानकारी साझा नहीं की जा रही है। समय आने पर विस्तृत विवरण जारी किया जाएगा।










