आदर्श बाल मंदिर में लैंगिक एवं डिजिटल हिंसा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित…..



रायगढ़। सामुदायिक रेडियो रेडियो धूम 89.6 एवं महिला एवं बाल विकास विभाग रायगढ़ के संयुक्त तत्वाधान में आज आदर्श बाल मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, रायगढ़ में लैंगिक उत्पीड़न, घरेलू हिंसा, पॉक्सो एक्ट एवं डिजिटल हिंसा विषय पर शैक्षिक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, कार्यक्रम में बड़ी संख्या में विद्यालयीन बच्चों, शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने सहभागिता की।



कार्यक्रम में जिला महिला संरक्षण अधिकारी चैताली राय, सरिता सिन्हा, उत्तरा सिदार, तथा रेडियो धूम से कार्यक्रम अधिशासी  जया शुक्ला उपस्थित रहीं, चैताली राय ने विद्यार्थियों और शिक्षिकाओं को संबोधित करते हुए लैंगिक उत्पीड़न, पॉक्सो एक्ट एवं घरेलू हिंसा संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की।

वहीं रेडियो धूम 89.6 से कार्यक्रम अधिशासी जया शुक्ला ने डिजिटल दुनिया में बढ़ते खतरों के बारे में सचेत करते हुए सुरक्षित ऑनलाइन व्यवहार अपनाने एवं डिजिटल हिंसा को “नो” कहने का संदेश दिया।



रेडियो धूम व स्मार्ट संस्था नई दिल्ली द्वारा 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक संचालित “हिंसा को नो” विशेष 16 दिवसीय अभियान के अंतर्गत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।



विद्यालय के प्राचार्य श्री कातोरे ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए भविष्य में भी बालिकाओं एवं महिला स्टाफ हेतु ऐसे कार्यक्रम आयोजित करने की बात कही।



कार्यक्रम के सफल संचालन में बाल मंदिर विद्यालय परिवार, रेडियो धूम की सरिता टंडन एवं नेहा सिंह का विशेष योगदान रहा,यह जागरूकता कार्यक्रम अत्यंत प्रभावी व सामयिक सिद्ध हुआ तथा छात्रों में सुरक्षा एवं अधिकारों के प्रति सकारात्मक चेतना का संचार किया।