रायपुर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के कार्यकर्ताओं ने आज किरंदुल में एनएमडीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (सीएमडी) के आगमन का जमकर विरोध किया और उनका घेराव कर प्रदर्शन किया, यह प्रदर्शन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी के निर्देश पर किया गया।

इससे पूर्व अमित जोगी ने सोशल मीडिया के माध्यम से नागरनार स्टील प्लांट में सार्वजनिक हिस्सेदारी के विनिवेश के प्रस्ताव पर कड़ी आपत्ति जताते हुए, इसे प्रधानमंत्री के पूर्व आश्वासन के सीधे उल्लंघन करार दिया था,उन्होंने इस प्रस्ताव को “छत्तीसगढ़ के इतिहास का सबसे बड़ा वित्तीय घोटाला” बताया।
जगदलपुर संभागीय अध्यक्ष नवीनत चाँद के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने एनएमडीसी सीएमडी को एक ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि नागरनार प्लांट की संपत्ति, बैलाडिला खदानों के मूल्य और भविष्य के राजस्व की हानि को मिलाकर यह घोटाला अनुमानित 1.5 लाख करोड़ रुपये का है।
ज्ञापन में विनिवेश प्रक्रिया को तत्काल रोकने, सीएमडी से सार्वजनिक माफी की मांग करने और प्लांट को स्थायी सार्वजनिक इकाई घोषित करने की कानूनी गारंटी देने की मांग की गई है,साथ ही, इस मामले में तत्काल सीबीआई जांच की मांग की गई है,पार्टी ने स्पष्ट किया है कि यदि 15 दिनों के भीतर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वह राज्यव्यापी जन आंदोलन शुरू करेगी।










