रायपुर। उत्तरी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों में इन दिनों कड़ाके की ठंड का असर देखने को मिल रहा है, मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में शीतलहर चल रही है, जिसके कारण तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है।

इस बीच, श्रीलंका के आसपास चक्रवाती तूफान ‘दित्वाह’ सक्रिय है, जो उत्तर दिशा की ओर आगे बढ़ रहा है, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस चक्रवात का प्रभाव आने वाले दिनों में छत्तीसगढ़ के मौसम पर भी देखने को मिल सकता है।
मौसम विभाग ने 30 नवंबर को मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में आकाश में आंशिक से लेकर घने बादल छाए रहने, और कहीं–कहीं हल्की बारिश होने की संभावना जताई है,प्रदेश में बदलते मौसम और बढ़ती ठंड को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों को सतर्क रहने, विशेषकर सुबह और रात के समय गर्म कपड़ों का उपयोग करने की सलाह दी है।










