बलरामपुर। बलरामपुर रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत पलगी के प्राथमिक शाला जावाखाड़ी में मासूम छात्र की पिटाई का गंभीर मामला सामने आने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है, कक्षा दूसरी के छात्र ने गिनती गिनने में गलती कर दी, जिसके बाद प्रधान पाठक उदय कुमार यादव ने उसके दोनों गाल पर थप्पड़ मार दिए।

पिटाई से बच्चे के चेहरे पर निशान पड़ गए और सूजन भी आ गई। घटना की जानकारी शिक्षा विभाग तक पहुंचने पर मामले में तत्काल संज्ञान लिया गया।
जांच पूरी होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी मानी राम यादव ने प्रधान पाठक उदय कुमार यादव को निलंबित करने की कार्रवाई की पुष्टि की शिक्षा विभाग ने कहा है कि विद्यालयों में बच्चों के साथ किसी भी प्रकार का शारीरिक उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषियों पर सख्त कदम उठाए जाते रहेंगे।










