रायगढ़। प्रसिद्ध जादूगर आर.के. हीरालाल ने कहा कि मायाजाल यानी जादूगरी भी एक महत्वपूर्ण कला है, लेकिन सरकारी सहयोग के अभाव में यह कला धीरे-धीरे विलुप्त होती जा रही है, मीडिया से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि यदि सरकार इस कला को संरक्षण दे, तो जादू की दुनिया को नई गति मिल सकती है।

जादूगर आर.के. हीरालाल 30 नवंबर से 21 दिसंबर तक रायगढ़ के गोपी टॉकीज में अपना विशेष जादू शो प्रस्तुत करेंगे, इस संबंध में आयोजित पत्रकार वार्ता में उन्होंने जानकारी दी कि वे मूल रूप से ओड़िशा के निवासी हैं,और पिछले 30 वर्षों से जादू की दुनिया से जुड़े हुए हैं, उन्होंने ओड़िशा में रेडक्रॉस के लिए चैरिटी शो कर 90 लाख रुपये का दान भी दिया है।

अब वे ओड़िशा से बाहर भी जादू शो कर रहे हैं,और पहली बार रायगढ़ पहुंचे हैं, पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए उन्होंने बताया कि सरकारी संरक्षण न मिलने और टीवी व मोबाइल जैसे साधनों के बढ़ते प्रभाव के कारण जादू की कला को नुकसान पहुंचा है,उन्होंने कहा कि उनका दो घंटे का जादू शो बच्चों के लिए बेहद उपयोगी साबित होगा, इससे बच्चे न केवल मोबाइल से दो घंटे दूर रहेंगे, बल्कि मानसिक रूप से तरोताजा भी होंगे।










