रायगढ़। करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज सिंह शेखावत बुधवार को रायगढ़ जिले के दौरे पर पहुंचे, इस दौरान उन्होंने मीडिया से प्रदेश की कानून-व्यवस्था को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की शेखावत ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है, और पुलिसकर्मियों द्वारा समाज के स्वाभिमान को कुचला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि ऐसे पुलिसकर्मियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग को लेकर करणी सेना 7 तारीख को रायपुर में एक महापंचायत आयोजित करने जा रही है,इसके लिए वे प्रदेश के विभिन्न जिलों, शहरों और गांवों में जाकर बैठकों का आयोजन कर रहे हैं, तथा लोगों को कार्यक्रम की जानकारी देते हुए भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील कर रहे हैं,शेखावत ने कहा कि महापंचायत में देशभर से क्षत्रिय समाज के लोग जुटेंगे, ताकि 8 सूत्रीय मांगों को मजबूती से सरकार के समक्ष रखा जा सके।

वीरेंद्र तोमर मामले पर प्रतिक्रिया
वीरेंद्र तोमर प्रकरण को लेकर उन्होंने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए,शेखावत ने कहा कि पुलिस द्वारा समाज की माताओं-बहनों के साथ कस्टडी के दौरान अमानवीय व्यवहार किया गया, जिसे समाज किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगा।
उन्होंने स्पष्ट किया कि वे तोमर बंधुओं की पैरवी करने नहीं आए हैं, बल्कि उन महिलाओं के पक्ष में आवाज उठाने आए हैं,जिन पर पुलिस कस्टडी में अत्याचार हुआ है,उन्होंने कहा कि यदि तोमर बंधुओं पर लगे आरोप सिद्ध होते हैं, तो उन्हें जेल में डालने पर उन्हें कोई आपत्ति नहीं, लेकिन सरकार लोगों को गुमराह कर रही है,शेखावत ने कहा कि आने वाली पीढ़ियों का भविष्य सुरक्षित रखने तथा ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए यह महापंचायत आवश्यक है।










