बस्तर। महाराष्ट्र–मध्यप्रदेश–छत्तीसगढ़ (MMC) जोन के माओवादी प्रवक्ता अनंत ने प्रेस नोट जारी कर तीनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों से सुरक्षा बलों के चल रहे ऑपरेशन और अभियानों को रोकने का निवेदन किया है,प्रवक्ता ने अपने बयान में दावा किया है कि इस वर्ष वे पीएलजीए (PLGA) सप्ताह नहीं मनाने का आश्वासन देते हैं, हर साल माओवादी संगठन द्वारा 2 से 8 दिसंबर के बीच PLGA सप्ताह मनाया जाता है, लेकिन इस बार इसे रद्द करने की बात कही गई है।

प्रेस नोट में यह भी कहा गया है कि संगठन जल्द ही हथियार छोड़ने से संबंधित एक विस्तृत प्रेस नोट जारी करेगा, प्रवक्ता ने महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की सरकारों से अपील करते हुए सुरक्षा बलों के अभियान रोकने की मांग की है, ताकि “शांति की दिशा में सकारात्मक पहल” संभव हो सके।
हालांकि सरकारी एजेंसियों से इस दावे पर अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है,सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि संगठन द्वारा ऐसे दावे समय-समय पर किए जाते रहे हैं, जिन्हें पुष्टि के बाद ही गंभीरता से लिया जाता है।










