सक्ति। तेलंगाना पुलिस ने कामारेड्डी जिले में नकली नोट खपाते हुए सिद्धा गौड़ नाम के आरोपी को पकड़ा था, मामले की गहराई से जांच में पता चला कि कोलकाता के सौरव डे, नारायण भगत और बिहार के रसीद अहमद मिलकर कंप्यूटर, कलर प्रिंटर और एक्सल बॉन्ड पेपर की मदद से नकली नोट तैयार कर फेसबुक के जरिए अलग-अलग राज्यों में सप्लाई कर रहे थे।
जांच में यह भी सामने आया कि छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में भी बड़ी मात्रा में नकली नोट खपाए गए थे,इसी जानकारी के आधार पर सक्ती एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने तत्काल संयुक्त टीम गठित कर कार्रवाई के आदेश दिए।
टीम ने डभरा क्षेत्र से नंदलाल जांगड़े और छतराम आदित्य को हिरासत में लिया,पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने बिहार के रसीद अहमद से 40 हजार रुपए में 2 लाख के नकली नोट खरीदे और उसे मनहरण उर्फ सोहन लहरे को खपाने के लिए दे दिया था।
इसके बाद संयुक्त टीम ने देर रात रायगढ़ क्षेत्र में दबिश देकर सोहन लहरे को भी पकड़ा जिसके घर से 1 लाख 70 हजार रुपए के नकली नोट बरामद हुए,बाकी 30 हजार रुपए आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर पहले ही खपा दिए थे,सक्ती एसपी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार करवाया, बरामद नोट और आरोपियों को आगे की कार्रवाई के लिए तेलंगाना पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है।










