रायपुर। छत्तीसगढ़ में ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल प्रदेश में कड़ाके की ठंड जारी है,और अगले दो दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई खास बदलाव होने की संभावना नहीं है, इसके बाद आगामी तीन दिनों के दौरान रात के तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस तक की क्रमिक बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
13 जिलों में शीत लहर की आधिकारिक चेतावनी
राज्य शासन और मौसम विभाग ने 17–18 नवंबर 2025 के लिए 13 जिलों में शीत लहर की स्थिति बने रहने की चेतावनी जारी की है।

इनमें शामिल हैं:
गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, कबीरधाम, मुंगेली, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई, राजनांदगांव, दुर्ग, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सरगुजा, जशपुर, सूरजपुर और बलरामपुर।
इन जिलों में सुबह और देर शाम की ठंड और अधिक प्रभावी रहने की संभावना है, मौसम विभाग ने बुजुर्गों, बच्चों और हृदय व अस्थमा के मरीजों को विशेष सावधानी बरतने की अपील की है।

उत्तर भारत की हवाओं से बढ़ी सर्दी
मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि उत्तर भारत से लगातार आ रही ठंडी हवाओं और रात के समय तेज रेडिएशन लॉस के कारण प्रदेश के मैदानी और पहाड़ी दोनों ही इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है,बादल न होने और हवा की दिशा स्थिर रहने के कारण न्यूनतम तापमान में उल्लेखनीय कमी देखी जा रही है।
सरगुजा सबसे ठंडा, दुर्ग में सर्दी का प्रभाव अधिक
प्रदेश के कई हिस्सों में सर्दी का असर अलग-अलग स्तर पर महसूस किया जा रहा है, सरगुजा और उसके आसपास के क्षेत्रों में तापमान सबसे अधिक नीचे गया है, वहीं दुर्ग और आसपास के जिलों में भी कड़ाके की ठंड का असर स्पष्ट दिखाई दे रहा है,मौसम विभाग का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक प्रदेशवासियों को ठंड से राहत मिलने की संभावना कम है।










