अवैध क्लिनिक ने ली महिला की जान, मेडिकल स्टोर संचालक पर गंभीर आरोप

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में अवैध क्लीनिकों की लापरवाही का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, वाड्रफनगर क्षेत्र के मुकरकोल गांव में एक महिला की मौत के बाद परिजनों ने स्थानीय मेडिकल स्टोर संचालक पर गलत इलाज और लापरवाही का आरोप लगाया है।



जानकारी के अनुसार, श्री साई बाबा मेडिकल स्टोर का संचालन कर रहे मुकेश साहू पर लंबे समय से बिना किसी चिकित्सकीय योग्यता के लोगों का अवैध उपचार करने के आरोप लगते रहे हैं, आरोप है कि सोमवार को इलाज के लिए लाई गई महिला को उन्होंने इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत तेजी से बिगड़ने लगी,परिजन उसे गंभीर हालत में अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज लेकर पहुँचे, जहाँ इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।



परिजनों का कहना है कि “मेडिकल स्टोर की आड़ में अवैध इलाज किया जा रहा था,और इसी लापरवाही ने हमारी बेटी/पत्नी की जान ले ली।”

परिजन



मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने तत्काल कार्रवाई के संकेत दिए हैं, सीएमएचओ बसंत सिंह ने बताया कि बीएमओ को जांच के निर्देश दे दिए गए हैं,और जिला कार्यालय से भी एक टीम मौके पर भेजी जाएगी,उन्होंने कहा कि, “जांच में अगर संचालक दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।”

बसंत सिंह सी.एच.एम.ओ. बलरामपुर



स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई जगह मेडिकल स्टोरों के नाम पर ऐसे अवैध क्लीनिक चल रहे हैं, जिन पर प्रशासन की सख्त निगरानी की जरूरत है।