बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में प्रशासन ने अवैध धान परिवहन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है, संयुक्त टीम ने वाड्रफनगर के चर्चरी गांव में छापेमारी कर तीन पिकअप वाहनों से 210 बोरी अवैध धान जप्त किया, कार्रवाई के दौरान पूछताछ की जा रही थी, इसी बीच अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक मौके से फरार हो गए।

प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए चालक और वाहन स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है, बताया जा रहा है कि यह धान उत्तर प्रदेश से छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले में अवैध रूप से लाया जा रहा था।

अवैध धान परिवहन और बिचौलियों पर लगाम लगाने के लिए की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है, प्रशासन का कहना है कि ऐसे मामलों पर सख्त निगरानी जारी रहेगी और किसी भी प्रकार की अवैध गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जाएगी।










