घरघोड़ा पुलिस की नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्यवाही, 1008 प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल के साथ सप्लायर गिरफ्तार……!!

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में घरघोड़ा पुलिस ने नशीली दवाओं के अवैध कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए, एक सप्लायर को पकड़ने में सफलता हासिल की है,कार्यवाही एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक कुमार गौरव साहू के नेतृत्व में की गई।



जानकारी के मुताबिक कल दिनांक 15 नवंबर 2025 को टीआई कुमार गौरव साहू को मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक काली रंग की हीरो HF डिलक्स मोटरसाइकिल में प्रतिबंधित नशीली कैप्सूल ले जाकर घरघोड़ा–लैलूंगा रोड की तरफ बिक्री के लिए जा रहा है, सूचना के आधार पर टीआई कुमार गौरव के नेतृत्व में पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर नाकेबंदी कराई।



       थाना घरघोड़ा मुख्य गेट के सामने लैलूंगा रोड पर की गई नाकेबंदी के दौरान संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोका गया। पूछताछ में चालक ने अपना नाम खिलावन दास महंत (उम्र 28 वर्ष), निवासी डोकरबुड़ा बताया, तलाशी लेने पर उसके झोले से कुल 126 स्ट्रीप प्रत्येक में 8 कैप्सूल, इस प्रकार कुल 1008 प्रतिबंधित SPASMO-PROXYVON PLUS कैप्सूल बरामद हुए,जब्त दवाओं की कीमत 11 हजार एक सौ 88 रूपये है तथा परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल HF डीलक्स CG 13 AX 6524 कीमत₹40,000 है ।

आकाश मरकाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रायगढ़



 आरोपी द्वारा नशीली दवाओं का अवैध परिवहन एवं बिक्री हेतु रखना पाए जाने पर उसके विरुद्ध अपराध क्रमांक 303/25, धारा 21 NDPS Act के अंतर्गत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया है,कार्यवाही में थाना प्रभारी घरघोड़ा इंस्पेक्टर कुमार गौरव साहू, एएसआई खेमराज पटेल, हेड कांस्टेबल अरविंद पटनायक, कांस्टेबल हरीश पटेल, परमेश्वर पैकरा तथा स्थानीय युवक कालिया गुप्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रही।