सक्ति जैजैपुर। सरकारी आवासों में वर्षों से चल रही बिजली चोरी पर आखिरकार प्रशासन ने सख़्त रुख अख़्तियार कर लिया है,जैजैपुर जीएडी सरकारी कॉलोनी में चार सालों से अवैध रूप से जल रही बिजली के मामले में मंगलवार को तहसील प्रशासन और विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्रवाई की।

अभियान के दौरान 18 अधिकारी एवं कर्मचारियों के सरकारी आवासों के बिजली कनेक्शन तत्काल प्रभाव से काट दिए गए, कार्रवाई की जद में तहसीलदार और नगर पंचायत के सीएमओ के आवास भी आए, जिनके कनेक्शन अवैध उपभोग के कारण अलग किए गए।

विद्युत विभाग ने 16 अन्य आवासों में रहने वाले कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है, जिनसे दो दिनों के भीतर लंबित बिजली बिल भुगतान करने के निर्देश दिए गए हैं, विभाग ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि नियत समय सीमा में बिल जमा न करने पर संबंधित कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि सरकारी आवासों में लंबे समय से बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी जांच के बाद यह कार्रवाई की गई, प्रशासन ने इसे अभियान का पहला चरण बताया है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहने की संभावना जताई है।

स्थानीय लोगों ने इस कार्रवाई का स्वागत करते हुए कहा कि सरकारी आवासों में वर्षों से हो रही बिजली चोरी से सरकारी राजस्व को भारी नुकसान पहुंच रहा था। अब इस कार्रवाई से जवाबदेही सुनिश्चित होगी।










