रायगढ़। शहर के इंदिरा नगर क्षेत्र में नाले पर अवैध कब्जे का सिलसिला लगातार जारी है,नाले पर हो रहे इस अतिक्रमण के कारण उसकी चौड़ाई घटकर अब मात्र 15 से 20 फीट रह गई है, स्थानीय लोगों का कहना है, कि यदि यह स्थिति यूं ही बनी रही तो आने वाले बरसात के मौसम में नाले का पानी घरों में घुस सकता है, जिससे बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने की पूरी संभावना है।

श्याम पेट्रोल पंप के पीछे Dcot गली में बढ़ रहा निर्माण
मामला श्याम पेट्रोल पंप के पीछे स्थित Dcot गली का है, जहां नए मकानों के मालिकों पर नाले के ऊपर निर्माण करने का आरोप लगा है,आरोप है कि मकान मालिकों ने नाले के ऊपर ही बाउंड्रीवॉल खड़ी कर दी है, जिससे पानी के बहाव का रास्ता पूरी तरह बाधित हो गया है।
पार्षद ने जताई चिंता, नगर निगम से की शिकायत
इंदिरा नगर के पार्षद आरिफ हुसैन ने इस पूरे मामले को गंभीर बताते हुए नगर निगम आयुक्त के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है, पार्षद का कहना है,कि यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई, तो बारिश के दौरान इलाके में जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है, जिससे स्थानीय लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ सकती है।

स्थानीय निवासियों की मांग — तत्काल कार्रवाई हो
क्षेत्र के निवासियों ने नगर निगम से अपील की है कि नाले पर किए गए अतिक्रमण को तुरंत हटाया जाए और बनाई गई अवैध दीवारों को गिराया जाए, उनका कहना है, कि नाले का प्राकृतिक प्रवाह बाधित होने से पूरी कॉलोनी में जलनिकासी की समस्या गंभीर होती जा रही है।

अवैध प्लॉटिंग का भी खुलासा
इस मामले की ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान यह जानकारी भी सामने आई है, कि कुछ लोगों द्वारा नाले के आसपास की जमीन पर अवैध रूप से प्लॉट काटकर बेचे जा रहे हैं,इससे न केवल नगर नियोजन के नियमों का उल्लंघन हो रहा है बल्कि क्षेत्र के पर्यावरणीय संतुलन पर भी खतरा मंडरा रहा है।

स्थानीय प्रशासन से अपेक्षा
स्थानीय लोगों ने उम्मीद जताई है कि नगर निगम जल्द से जल्द जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगा ताकि आने वाले बरसात के मौसम से पहले क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा सकें।










