नई दिल्ली। देशभर में मौसम ने करवट ले ली है, उत्तर भारत में ठंड तेजी से बढ़ रही है, वहीं दक्षिण भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है,भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पश्चिमी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में 15 नवंबर तक शीतलहर की स्थिति बनी रह सकती है,इसके साथ ही तमिलनाडु, केरल और पुडुचेरी में अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग ने चेतावनी दी है, कि इन राज्यों में 12 से 13 नवंबर के बीच कई इलाकों में भारी वर्षा दर्ज की जा सकती है।

दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर खतरनाक,
राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार पहुंच गया है, जिससे हवा “गंभीर” श्रेणी में बनी हुई है,बुधवार को शहर के कई हिस्सों में धुंध की परत छाई रही,मौसम विभाग का कहना है कि राजधानी में हल्का कोहरा रहेगा, हालांकि आसमान साफ रहेगा और 15 नवंबर तक मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।
उत्तर प्रदेश और बिहार में भी ठंड बढ़ी,
उत्तर प्रदेश में दिन के समय धूप निकलने से हल्की राहत जरूर है, लेकिन रातों में तापमान तेजी से गिर रहा है,कानपुर और इटावा में तापमान 10℃ से नीचे पहुंच गया है, वहीं बिहार में भी कड़ाके की ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य के अधिकतर जिलों में न्यूनतम तापमान 16 से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज किया गया है।

मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड की चेतावनी,
मौसम विभाग के अनुसार, पाकिस्तान और उसके आसपास के क्षेत्रों में बने ऊपरी हवा के चक्रवाती तंत्र के असर से मध्य प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट देखी जा रही है,पश्चिमी मध्य प्रदेश के इंदौर, राजगढ़, भोपाल, सतना और जबलपुर में अगले 24 से 48 घंटों में गंभीर कोल्ड वेव की स्थिति बनने की संभावना है, जो अगले पांच दिनों तक जारी रह सकती है।
कोहरे का असर भी रहेगा,
IMD ने ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, असम, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में हल्के से घने कोहरे की संभावना जताई है,मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि उत्तर भारत में बर्फबारी और ठंडी हवाओं के चलते तापमान में और गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे आने वाले दिनों में ठंड का असर और बढ़ने की संभावना है।










