रायगढ़। फटाका फुटकर व्यापारी कल्याण संघ रायगढ़ की एक अहम बैठक आज दिनांक 08 अक्टूबर 2025 को होटल जोहल पैलेस में आयोजित की जा रही है, यह बैठक शाम 3:00 बजे से 5:00 बजे तक चलेगी, जिसमें रायगढ़ शहर में हो रही अवैध फटाखा बिक्री पर विशेष चर्चा की जाएगी।

संघ के अध्यक्ष साजू खान ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में व्यापारिक व्यवस्था को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा, साथ ही यह भी चर्चा की जाएगी कि फुटकर व्यापारियों को किस प्रकार अधिकतम लाभ दिलाया जा सके।
अवैध फटाखा बिक्री पर रोक और व्यापारियों के हितों पर होगी चर्चा
पिछले वर्ष सभी फुटकर व्यापारी एकजुट होकर शहर में भ्रमण करते हुए प्रशासन से अवैध फटाखा बिक्री पर रोक लगाने की गुहार लगाए थे। इस वर्ष भी इस मुद्दे को गंभीरता से उठाया जाएगा,बैठक में शामिल होने के लिए पंजीयन प्रक्रिया दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगी, पंजीयन के दौरान व्यापारियों को आधार कार्ड की छायाप्रति और दो पासपोर्ट साइज फोटो साथ लाना अनिवार्य होगा,पंजीयन के पश्चात जारी किया जाने वाला पंजीयन कार्ड आगामी दुकान आबंटन प्रक्रिया में भी अनिवार्य रूप से मान्य रहेगा। जिन व्यापारियों के पास यह कार्ड नहीं होगा, वे दुकान आबंटन प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाएंगे।

व्यापारियों से अनुरोध किया गया है कि वे समय पर पहुँचकर पंजीयन कराएं और बैठक में सक्रिय सहभागिता निभाएं,अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें:
साजू खान – 9406107717, 9301117717










