भाग्यशाली विजेताओं के नाम आज होंगे घोषित, दरोगापारा में भजन संध्या के साथ होगा, आयोजन…..!!

रायगढ़। नवरात्रि के अवसर पर रायगढ़ शहर भक्ति और श्रद्धा से सराबोर रहा, जगह-जगह माता रानी की भव्य आराधना और पूजा-अर्चना देखने को मिली। इसी कड़ी में नवदुर्गा उत्सव समिति दरोगापारा ने भी पूरे भक्तिभाव के साथ दुर्गा पूजा का आयोजन किया, जिसमें समिति के सदस्यों ने माता के स्वागत से लेकर विसर्जन तक हर सेवा में पूर्ण समर्पण दिखाया।

शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर नवदुर्गा उत्सव समिति दरोगापारा का आयोजन

इस वर्ष समिति ने नवरात्रि पर्व को और भी विशेष बनाने के लिए भाग्यशाली विजेताओं के लिए कूपन योजना शुरू की थी, इस योजना के तहत लकी कूपन लेने वाले श्रद्धालुओं के बीच लकी ड्रॉ का आयोजन आज 06 अक्टूबर, संध्या 7 बजे, दरोगापारा में पीपल पेड़ के पास किया जाएगा।



समिति के सदस्यों ने सभी लकी कूपन धारकों से आग्रह किया है कि वे समय पर स्थल पर उपस्थित होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएं,इसी अवसर पर शरद पूर्णिमा के पावन दिन भजन संध्या का भी आयोजन किया गया है, जिसमें स्थानीय कलाकार माता की भक्ति में मनमोहक प्रस्तुतियाँ देंगे,नवदुर्गा उत्सव समिति का यह आयोजन न केवल भक्तों के लिए एक आध्यात्मिक अनुभव होगा, बल्कि सामूहिक भागीदारी और सांस्कृतिक एकता का भी परिचायक बनेगा।