रायगढ़ घरघोड़ा। खरसिया के लोकप्रिय विधायक पूर्व मंत्री उमेश नंदकुमार पटेल की छवि को धूमिल करने का प्रयास भाजपा नेताओ द्वारा सोसल मीडिया में लगातार किया जा रहा है, सोसल मीडिया पर बीजेपी नेताओं द्वारा कथित अशोक चिन्ह के अपमान को लेके हंगामा कर झूठे तथ्यहीन भ्रामक प्रचार करते हुए फर्जी एफ आई आर दर्ज करने की मांग बीजेपी द्वारा की गई थी, जिसके विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस द्वारा घरघोड़ा थाना प्रभारी को बीजेपी नेताओ पर अपराध दर्ज करने की मांग की गई गई ज्ञापन में कहा गया कि दिनांक 16 सितंबर 2025 को रायगढ़ में कांग्रेस पार्टी की वोट अधिकार रैली आयोजित थी जिसका नेतृत्व राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व वर्तमान के छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी सचिन पायलेट जी कर रहे थे,उनके साथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज , पूर्व केबिनेट मंत्री व विधायक खरसिया माननीय उमेश पटेल सहित दिग्गज कांग्रेसी नेतागण शामिल थे।

घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस ने थाना प्रभारी को दिया ज्ञापन
काफिले के उस वाहन जिसमें सचिन पायलेट लोगों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे उस वाहन के बोनट पर ही माननीय उमेश पटेल उसमें लगे बैनर पर बैठे थे बैनर में चक्र की आकृति वाली एक वोटर अधिकार की प्रतीक तस्वीर थी जिसे लेकर भाजपा के नेतागण अशोक चिन्ह कहकर उसके अपमान किए जाने का अनर्गल आरोप लगा कर एक साफ सुथरी छबि वाले कांग्रेस विधायक उमेश पटेल जी के विषय में जिस प्रकार सोशल मीडिया, प्रिंट मीडिया में टिप्पणी कर रहे है वह कतिपय क्षमा योग्य नहीं है ।

कांग्रेस पार्टी इस विषय पर श्रीमान थाना प्रभारी से अनुरोध करती है कि शीघ्रातिशीघ्र दोषी भाजपा कार्यकर्ताओं पर अपराध पंजीबद्ध कर उन पर कार्यवाही करे ताकि ताकि भविष्य में अमन शांति वाले रायगढ़ जिले में अफवाह फैलाकर कोई विघ्न संतोषी सत्ता से जुड़े कार्यकर्ता अपना राजनीतिक पहुंच का प्रभाव दिखाकर किसी प्रतिष्ठित व्यक्ति की मानहानि न कर सके।

कांग्रेस पार्टी विचारधारा की पार्टी है जो अनुशासन के दायरे में कार्य करती है,अतएव आपसे सकारात्मक व अपेक्षित कार्यवाही चाहती है यदि दोषि भाजपा के कार्यकर्ताओं पर कानून और व्यवस्था के तहत लोकतांत्रिक संविधान का पालन करते हुए कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम बड़े आंदोलन करेंगे लेकिन अपने नेता उमेश पटेल के दामन को दागदार नहीं होने देंगे।
इसकी कापी श्रीमान आई जी बिलासपुर संभाग और श्रीमान एस पी रायगढ़, और सायबर क्राइम अधिकारी को दी गई है ।
उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष शिव शर्मा,मंडल अध्यक्ष मुरली गुप्ता,विधायक प्रतिनिधि विकास मित्तल,सोमदेव मिश्रा,पूर्व नगर पंचायत उपाध्यक्ष उष्मान बेग, विजय शर्मा,सेक्टर अध्यक्ष धनेश्वर साहू,भिक्षादास महंत,शिव महंत,विष्णु तायल, नीरज ठाकुर,राजन श्रीवास ,पार्षद तिलेश्वर पैंकरा,निखिल शर्मा,घनश्याम डनसेना, सहित दर्जनों कांगेसी उपस्थित रहे










