रायगढ/खरसिया। छत्तीसगढ़ के खरसिया में खाद की भारी कमी के कारण किसान परेशान हैं,इस गंभीर मुद्दे को उठाने के लिए खरसिया कांग्रेस, महिला कांग्रेस, यूथ कांग्रेस, एनएसयूआई और ग्रामीण-शहरी कांग्रेस के नेताओं ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से शांतिपूर्वक मुलाकात कर समाधान की मांग करने की योजना बनाई थी, लेकिन जब कांग्रेस के कुछ नेता ज्ञापन लेकर मुख्यमंत्री से मिलने पहुंचे, तो वहां पुलिस प्रशासन ने उन्हें मुख्यमंत्री से मिलने से रोक दिया।

इसके बाद गुस्साए कांग्रेस नेताओं ने विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया,प्रदर्शन के दौरान स्थिति तनावपूर्ण हो गई और पुलिस ने कई कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर मदनपुर थाने भेज दिया,कांग्रेस नेताओं का कहना है, कि वे शांतिपूर्ण तरीके से किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से निवेदन करना चाहते थे, लेकिन प्रशासन और पुलिस ने उनकी आवाज को दबाने की कोशिश की। कांग्रेस नेताओं ने बताया कि खाद की कमी के कारण क्षेत्र के किसान खेती के लिए आवश्यक संसाधनों से वंचित हैं, जिससे उनकी आजीविका पर गंभीर असर पड़ रहा है।

महिला कांग्रेस की नेत्री श्रीमती नैना गबेल ने बताया कि, “हमारा उद्देश्य केवल किसानों की समस्याओं को शांतिपूर्वक सरकार तक पहुंचाना था, हमें मुख्यमंत्री जी से मिलने नहीं दिया गया, पुलिस की यह कार्रवाई लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन है।”

खरसिया कांग्रेस ने स्पष्ट किया कि वे किसानों के हक की लड़ाई हर हाल में जारी रखेंगे और जब तक खाद संकट का समाधान नहीं हो जाता, उनका संघर्ष चलता रहेगा। दूसरी ओर, प्रशासन का कहना है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कार्रवाई आवश्यक थी।










