कोरबा में हाथियों का आतंक: 26 हाथियों के झुंड ने सैकड़ों एकड़ फसल को किया बर्बाद, किसानों को भारी नुकसान

कोरबा | कटघोरा,कटघोरा वनमंडल के केंदई वन परिक्षेत्र में इन दिनों हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है,बीते कुछ दिनों से 26 हाथियों का एक बड़ा झुंड जंगल से निकलकर गांवों की ओर रुख कर रहा है, जिससे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।



जानकारी के अनुसार, यह हाथियों का झुंड लालपुर, लाद, कोरबी, घुचापुर समेत केंदई रेंज के कई गांवों के पास पहुंच गया है, इस दौरान हाथियों ने खेतों में खड़ी सैकड़ों एकड़ फसल को रौंद डाला, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ा है, प्रारंभिक अनुमान के मुताबिक, 100 से अधिक किसानों की फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी हैं।

घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें 26 हाथियों का झुंड सड़क पार करता दिखाई दे रहा है,फिलहाल ये झुंड लालपुर के जंगलों में विचरण कर रहा है,वन विभाग की टीम को सूचना मिलते ही मौके पर रवाना किया गया, जहां अधिकारी लगातार हाथियों की निगरानी कर रहे हैं,ग्रामीणों को भी चेतावनी दी गई है, कि वे हाथियों के पास न जाएं और अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें।



कटघोरा वनमंडल में इस समय कुल 52 हाथियों का दल मौजूद है, जिसमें से 26 हाथियों का यह विशेष झुंड केंदई वन क्षेत्र में अलग से विचरण कर रहा है,वन विभाग द्वारा प्रभावित किसानों के खेतों का नुकसान का आकलन किया जा रहा है, उम्मीद है, कि जल्द ही किसानों को मुआवजे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

ग्रामीणों और किसानों से अपील:
वन विभाग ने सभी ग्रामीणों से अपील की है,कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी आपात स्थिति में वन विभाग से तुरंत सपर्क करें।