रायगढ़ की नन्ही कलाकार ऋत्वी अग्रवाल करेंगी मंच पर कथक प्रस्तुति, देशभर के कलाकारों संग दिखेगी प्रतिभा…..!!


रायगढ़। कला और संस्कृति की धरती कहे जाने वाले रायगढ़ जिले ने हमेशा से ही देश को अनगिनत कलाकार दिए हैं। कला यहां के कण-कण में रची-बसी है, इसी विरासत को आगे बढ़ाते हुए रायगढ़ का प्रसिद्ध सांस्कृतिक आयोजन एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने जा रहा है।



इस भव्य कार्यक्रम में देशभर से आए सुप्रसिद्ध कलाकार अपनी-अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे, इन्हीं कलाकारों की श्रृंखला में रायगढ़ की चार वर्षीय बाल कलाकार ऋत्वी अग्रवाल भी शामिल हो रही हैं, जो अपनी कथक प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगी।

ऋत्वी वर्तमान में जिंदल स्कूल की छात्रा हैं, और कम उम्र में ही उन्होंने नृत्य के प्रति अपनी गहरी रुचि दिखाई है, वह इन दिनों प्रसिद्ध कथक गुरू तब्बू परवीन से प्रशिक्षण ले रही हैं,और अपनी लगन व मेहनत से अपनी कला को निखार रही हैं।



जिले के कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने ऋत्वी की प्रतिभा को सराहते हुए उन्हें मंच पर प्रस्तुति का अवसर प्रदान किया है,ऋत्वी आगामी 1 सितम्बर को इस प्रतिष्ठित कार्यक्रम में अपने कथक नृत्य की प्रस्तुति देंगी।

इस अवसर पर पूरे जिले को अपनी इस नन्हीं कलाकार पर गर्व है, जो इतनी कम उम्र में अपने क्षेत्र और जिले का नाम रोशन कर रही हैं,कार्यक्रम में ऋत्वी की प्रस्तुति न केवल प्रेरणादायक होगी, बल्कि यह यह भी सिद्ध करेगी कि प्रतिभा उम्र की मोहताज नहीं होती।