रायपुर। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 7 जुलाई को छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे, इस दौरान वे रायपुर में आयोजित किसान जवान जनसभा को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित किया जाएगा, जिसमें प्रदेशभर से लगभग 25,000 किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना है।

जनसभा को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने सभी विधायकों और पूर्व विधायकों को जिम्मेदारी दी है, कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुँचाएं, कार्यक्रम को कांग्रेस की शक्ति प्रदर्शन के रूप में देखा जा रहा है, खासकर आगामी चुनावी रणनीतियों की दृष्टि से।
मल्लिकार्जुन खड़गे के दौरे के दौरान छत्तीसगढ़ में कांग्रेस वर्किंग कमिटी की एक अहम बैठक भी आयोजित की जाएगी, जिसमें राज्य और राष्ट्रीय स्तर की संगठनात्मक योजनाओं पर चर्चा की जाएगी,कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व ने जनसभा की तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है, और पूरे कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।










