रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी द्वारा आज तहसील रायगढ़ का निरीक्षण किया गया, इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न राजस्व प्रकरणों की विस्तृत समीक्षा की एवं अधिकारियों को समयबद्ध और पारदर्शी कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने लंबित प्रकरणों की स्थिति का जायजा लिया और उनके शीघ्र निराकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए, उन्होंने विशेष रूप से नामांतरण, बँटवारा, सीमांकन एवं ऋण पुस्तिका वितरण से संबंधित मामलों पर प्राथमिकता से कार्य करने को कहा।
इस मौके पर कलेक्टर श्री चतुर्वेदी ने कहा कि आमजन से जुड़े राजस्व मामलों का शीघ्र समाधान शासन की प्राथमिकता है, उन्होंने अधिकारियों से कहा कि जनता को अनावश्यक परेशान न किया जाए, और प्रत्येक प्रकरण की सुनवाई संवेदनशीलता एवं नियमों के तहत की जाए,निरीक्षण के दौरान एसडीएम रायगढ़ सहित तहसीलदार एवं अन्य राजस्व अमला उपस्थित रहा।










