शानदार नृत्य प्रस्तुति के लिए वैभवी शर्मा सम्मानित, राष्ट्रीय मंच पर बिलासपुर का नाम रोशन


रायगढ /बिलासपुर। बिलासपुर के देवकी नंदन ऑडिटोरियम, लाल बहादुर स्कूल परिसर में 20 से 22 जून तक आयोजित नाद मंजरी प्रतियोगिता में देशभर के प्रतिभागियों ने संगीत, नृत्य और वाद्य यंत्रों की विभिन्न विधाओं में हिस्सा लिया,इस राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में रायगढ़ की बेटी वैभवी शर्मा ने नृत्य प्रतियोगिता में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।



वैभवी शर्मा की शानदार प्रस्तुति के लिए उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री तोखन साहू और अति विशिष्ट अतिथि इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ की कुलपति डॉ. लवली शर्मा के कर-कमलों से सम्मानित किया गया, कार्यक्रम की अध्यक्षता भावे विद्यापीठ, गोपालगंज (बिहार) के कुलपति डॉ. विनय पाठक ने की।



वैभवी रायगढ़ जिले के शंकरनगर धागंरडीपा निवासी विवेक शर्मा एवं वंदना शर्मा की सुपुत्री हैं, उन्होंने नृत्य नाट एकेडमी में अपनी गुरु पायल मानिकपुरी से नृत्य की विधिवत शिक्षा प्राप्त की है,गुरु पायल मानिकपुरी ने वैभवी की इस उपलब्धि पर हर्ष जताते हुए कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है।


वैभवी की इस उपलब्धि पर उनके परिवार, गुरुजन और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है,उन्होंने न केवल अपने माता-पिता का, बल्कि पूरे रायगढ़ और छत्तीसगढ़ का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है।