खैरागढ साल्हेवारा। बिजली विभाग से जुड़ी एक गंभीर घटना ने स्थानीय प्रशासन और आमजन को चौंका दिया है, 19 जून 2025 की शाम करीब 6:30 बजे साल्हेवारा बिजली कार्यालय के पास स्थित कंट्रोल रूम के सामने एक बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट की गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित में कार्यरत परिचायक (लाइन श्रेणी-3) हरीश राजपूत पर ठेकेदार कर्मवीर सिंह बघेल और उसके साथियों पुष्पराज सिंह एवं पिकअप ड्राइवर राहुल मानिकपुरी ने अचानक हमला कर दिया।
आरोप है कि ठेकेदार कर्मवीर सिंह ने अपनी गाड़ी को लेकर किसी विवाद के चलते हरीश राजपूत पर थप्पड़ जड़ा, फिर उसके साथ हाथ, लात और घूंसे से मारपीट की गई। यही नहीं, हमलावरों ने गंभीर अश्लील गालियाँ देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।

यह पूरा घटनाक्रम पास में मौजूद लोगों द्वारा मोबाइल कैमरे में कैद किया गया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
घटना से डरे-सहमे हरीश राजपूत ने साल्हेवारा थाना में मामला दर्ज कराया, जिस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बी एन सी के तहत आपराधिक मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है, और आरोपियों से पूछताछ की जा रही है,स्थानीय नागरिकों और बिजली कर्मचारियों ने इस घटना की कड़ी निंदा की है,और ठेकेदारों की मनमानी पर सख्त कार्यवाही की मांग की हैं।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










