गंडई में एसपी लक्ष्य शर्मा ने नागरिकों से किया, संवाद रूबरू

खैरागढ गंडई। नगर में थाना दिवस मनाया गया, जिले में यह एक नई पहल की है, सप्ताह के दो दिन किसी न किसी  थाने में लोगों से संवाद करना होता है, गंडई थाना दिवस में जिला केसीजी के पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा उपस्थित रहे,एसपी ने कार्यक्रम को जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों को संवाद के रूप किया ।

सर्वप्रथम नगर पंचायत अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह ख़ुशरो ने अपने सुझाव में कहा कि नगर में चोरी की वारदात बढ़ गई है,नगर पंचायत गंडई के कार्यालय में लगातार दो चोरी की वारदात हुई है,नगर के कई वार्डो नशे का अवैध कारोबार हो रहा है, इसमें कार्यवाही होनी चाहिए, नगर में यातायात की समस्या है।



एसपी केसीजी ने एक सप्ताह में जिले के थानों में हुई एफआईआर की कार्यवाही की जानकारी आम लोगों की दी, एसपी केसीजी ने मेन चौक के अवैध कार्य पर जवाब देते हुए कहा कि 7 कार्यवाही हुई है,यह सभी कार्यवाही सन 2024 की है,एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत किसी ग्राम को अवैध शराब को लेकर पुलिस पेट्रोलिंग की आवश्यकता है,तो पुलिस सहयोग करेगी,थाना दिवस में अध्यक्ष लाल टारकेश्वर शाह ख़ुशरो, पार्षद अशोक मरार, दिलीप ओगरे, राकेश निषाद, प्रकाश पटेल, सुमन पाटले, सांवत देवगन, शैलेन्द्र दुबे   टीआई राजेश देवदास, मीडियाकर्मी, पुलिसकर्मी, कोटवार, सरपंच आदि उपस्थित रहे,वही सरपंच  दूजे राम वर्मा ने भी शराब को लेकर अपनी बात  कही  लोगो ने एक एक कर अपनी बातो को  कही पुलिस अधिचक  लक्ष्य शर्मा ने सभी की बातों को सुने और सबको संतुष्ट किया अपने जवाबों से वही ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए लोगों ने भी अपनी बातों को पुलिस अधीक्षक के सामने रखी वहीं sp लक्ष्मी शर्मा ने सभी के बातों को गंभीरता से सुनी और सभी को संतुष्ट किया देखने को यह मिला है कि जिला कैसी जी के नए पुलिस अधीक्षक लक्ष्य शर्मा पर लोगों ने अपना भरोसा जताया और लोगों को एक नई उम्मीद की किरण भी दिखाई की अब जिला कैसी जी में अवैध कारोबार पर अंकुश लगेगा और इसी प्रकार के भी क्राइम करने पर बक्सा ना जाएगा थाना प्रभारी राजेश देवदास ने भी सभी को भरोसा दिलाए।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी