रायपुर।छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण का खतरा लगातार बना हुआ है, 17 जून को प्रदेश में कोविड-19 के 14 नए मरीजों की पुष्टि हुई है, स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, रायपुर से 6, दुर्ग और सरगुजा से 3-3, जबकि बिलासपुर से 2 नए केस सामने आए हैं।
इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 131 हो गई है, इनमें से सबसे ज्यादा केस राजधानी रायपुर से हैं, जहां कुल 65 मरीज मिले हैं, वहीं बिलासपुर से 34, और शेष 32 मामले प्रदेश के अन्य 8 जिलों से दर्ज किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, वर्तमान में राज्य में 57 एक्टिव केस हैं, जबकि 73 मरीज पूरी तरह से ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, इनमें से 45 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर इलाज प्राप्त कर रहे हैं।

अब तक प्रदेश में कुल 1,911 लोगों की कोविड-19 जांच की जा चुकी है,स्वास्थ्य विभाग लगातार निगरानी और टेस्टिंग प्रक्रिया को तेज कर रहा है ताकि संक्रमण की चेन को तोड़ा जा सके।
जनता से अपील: स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन ने प्रदेशवासियों से अपील की है, कि वे कोरोना से बचाव के लिए जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, भीड़भाड़ से बचें, मास्क पहनें और नियमित रूप से हाथ धोते रहें।










