राघौगढ़। आज राघौगढ़ के शासकीय अस्पताल में रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक सम्पन्न हुई, जिसमें क्षेत्र की स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर गंभीर मंथन हुआ, बैठक में नागरिकों द्वारा सामना की जा रही, समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई और जनहित में कई अहम सुझाव व प्रस्ताव प्रशासन के समक्ष रखे गए।

बैठक में यह उजागर हुआ कि वर्तमान में अस्पताल का संचालन दो स्थानों से दिन में साडा कॉलोनी और रात में राघौगढ़ नगर से—किया जा रहा है,इस व्यवस्था से मरीजों को विशेषकर आपातकालीन स्थितियों में इलाज पाने में भारी कठिनाई हो रही है।

प्रमुख मांगें व सुझाव इस प्रकार रहे:
1. अस्पताल का संचालन स्थायी रूप से राघौगढ़ नगर से किया जाए, जिससे मरीजों को एक ही स्थान पर समुचित इलाज मिल सके।
2. डॉक्टरों की ड्यूटी की समय-सारणी सार्वजनिक की जाए, ताकि नागरिकों को यह जानकारी रहे कि किस समय कौन-से डॉक्टर उपलब्ध हैं।

3. लाइफ सेविंग इमरजेंसी व्हीकल (LEV) सेवा को पुनः सक्रिय किया जाए, जिससे गंभीर मरीजों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने की सुविधा मिल सके।
4. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राघौगढ़ को सिविल अस्पताल में परिवर्तित करने का प्रस्ताव बैठक में पारित किया गया, जिसे राज्य स्तर पर स्वीकृत करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

बैठक में यह संकल्प लिया गया कि राघौगढ़ क्षेत्र की जनता को बिना किसी अवरोध के बेहतर, सुरक्षित और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। प्रशासन से मांग की गई कि इन बिंदुओं पर शीघ्र कार्रवाई कर जनहित में ठोस निर्णय लिए जाएं।










