खैरागढ गंडई। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप सुशासन तिहार का तृतीय एवं अंतिम चरण अंतर्गत आयोजन आज विकासखण्ड छुईखदान के ग्राम ढ़ाबा में आयोजित हुआ, शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका खम्हन ताम्रकार, जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रेमकुमार पटेल सहित स्थानीय जनप्रतिनिधिगण शामिल हुए। जनप्रतिनिधियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की तैलचित्र की विधिवत पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ किया गया।
जिला पंचायत अध्यक्ष प्रियंका खम्हन ताम्रकार ने कहा की छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सरकार जनहितकारी नीतियों को धरातल पर उतारने के लिए निरंतर प्रयासरत है, राज्य सरकार सबका साथ सबका विकास की भावना के साथ बिना किसी भेदभाव के प्रत्येक वर्ग तक पहुँच बनाने में जुटी है,मुख्यमंत्री स्वयं जमीनी स्तर पर विकास कार्यों का निरीक्षण करने के लिए गांव-गांव का दौरा कर रहे हैं, इन दौरों के माध्यम से वे ग्रामीणों की समस्याओं को प्रत्यक्ष सुन रहे हैं,और अधिकारियों को त्वरित समाधान हेतु निर्देश दे रहे हैं, मुख्यमंत्री का यह कदम स्पष्ट संकेत देता है, कि वर्तमान सरकार केवल कागज़ी योजनाओं तक सीमित नहीं बल्कि हर नागरिक तक पहुँचने और विकास की रोशनी पहुँचाने का संकल्प लेकर कार्य कर रही है,इस पहल से आमजन में भरोसा बढ़ा है और यह संदेश स्पष्ट हुआ है कि छत्तीसगढ़ की सरकार एक जनोन्मुखी और उत्तरदायी शासन प्रणाली की ओर अग्रसर है।
जिला पंचायत उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व विधायक कोमल जंघेल तथा सांसद प्रतिनिधि खम्मन ताम्रकार ने संबोधन में कहा कि राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया सुशासन तिहार अब अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है, इस अवसर पर जिले के सभी प्रशासनिक अधिकारी और कर्मचारी विभिन्न शिविरों में पहुंचकर जनसमस्याओं के समाधान में जुटे हुए हैं,उन्होंने बताया कि इस अभियान का उद्देश्य आमजन तक सीधे पहुंच बनाकर उनकी समस्याओं का स्थल पर ही समाधान सुनिश्चित करना है,साथ ही नागरिकों को सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना तथा उनका लाभ दिलाना भी इस पहल का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है, इस दौरान शासन की उपलब्धियों को भी रेखांकित किया।

जिला पंचायत के कार्यपालन अधिकारी प्रेम कुमार पटेल ने कहा कि प्रशासनिक तंत्र में पारदर्शिता, जवाबदेही और प्रभावशीलता सुनिश्चित करने की दिशा में आयोजित सुशासन तिहार अब अपने तीसरे और अंतिम चरण में पहुंच चुका है, उन्होंने बताया कि अब तक लगभग 5800 नए आवेदन समाधान शिविरों में प्राप्त हो चुके हैं, इन सभी आवेदनों का एक माह के भीतर समाधान सुनिश्चित करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस कार्य के लिए सभी विभागों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं, और समय सीमा के भीतर कार्रवाई सुनिश्चित की जा रही है, उन्हेंने बताया कि प्रत्येक समाधान शिविर में अलग से समाधान काउंटर स्थापित किया गया है, जिसमें आवेदकों को उनके आवेदन की वस्तुस्थिति की जानकारी दी जा रही हैं, जिससे आम नागरिक अब सीधे समाधान काउंटर से यह जान पा रहे हैं कि उनके आवेदन पर क्या कार्रवाई हुई है,और आगे की प्रक्रिया क्या होगी,
शिविर में कृषि विभाग, श्रम विभाग, महिला बाल विकास विभाग, उद्यानिकी विभाग, मतस्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया।
इस अवसर पर छुईखदान के जनपद पंचायत अध्यक्ष पुष्पा प्रकाश वर्मा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत
छुईखदान राजू जंघेल, छुईखदान जनपद पंचायत सदस्य सरिता पटेल, रिखीराम पटेल, मनोज चतुर्वेदी, एसडीएम छुईखदान-गंडई अविनाश ठाकुर, छुईखदान जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी रवि कुमार सहित सभी क्लस्टर के सरपंच और अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










