सुशासन तिहार समाधान शिविर लगया गया,समस्याओ का समाधान किया गया, शासन के निर्देशनुसार

खैरागढ़ गंडई। नगरपंचयात   क्षेत्रातगर्त  शासन  के निर्देशा नुसार   सुशासन तिहार 2025  के अंतर्गत प्रथम चरण के शिविर दिनांक 08  अप्रैल  2025 से 11 अप्रैल   तक आम नागरिकों से  प्राप्त प्राप्त आवेदनों के संबंध में द्वितीय चरण में विभागों द्वारा कार्रवाई की गई और तीर्थ चरण समाधान शिविर मंगल भवन वार्ड नंबर 5 गंडई पंडरिया में दिनांक 16 मैं 2025 के सुबह 10: बजे से 3:00 बजे तक आयोजित किया गया।

जिसमे   सांसद प्रतिनिधि राकेश ताम्रकार  पूर्व जनपद उपध्यछ  खम्मान ताम्रकार मंडल अध्यक्ष विधयाक प्रतिनिधि शैलेन्द्र जयसवाल विक्की अग्रवाल  जीवन दास रात्रे पार्षद अशोक पटेल  राकेश निषाद  सुमन पाटले प्रकाश पटेल  दिनेश भट   मौजूद रहे वही वही जनप्रतिनिधियों द्वारा गर्भवती माताओ की गोद भारई की रसम की गई ऐश्वर्या महार दिव्यांनी रजक   गोरी साहू  हेमलता सेन मथुरा पटेल  प्रियंका निषाद गौरी महेश्वरी   वही  किशोरी बालिकाओं को स्वच्छता किट दिया गया    ।

वही श्रम पंजीयन 3 आयुष्मान कार्ड 10 आयुष्मान कार्ड का वितरण 17 रक्त जांच 40 ओपीडी 45 एवं 41 हितग्राहियो को राशन कार्ड वितरण किया गया सभी विभाग के द्वारा अपने- अपने विभाग से प्राप्त आवेदनों का निराकरण करने के सम्बन्ध मे जानकारी दी गयी! शिविर मे मांग एवं शिकायत के 46 नये आवेदन प्राप्त हुए हैँ! जिला नोडल अधिकारी D. P तिवारी  जिला प्रबंधन नागरिक आपूर्ति निगम खैरागढ़ एवं अविनाश देवांगन मुख्य नगर पालिका अधिकारी के मगदर्शन मे समाधान शिविर का क्रियान्वयन किया गया!  

बाकी जानकारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी अविनाश देवागन दी  शिविर मे   डॉक्टर प्रशांत सोनी डॉक्टर शबाना मेमन  वन विभाग के एसडीओ एवं रेंजर वही pwd सब इंजीनियर  वही समस्त विभाग के  कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे , नगर पंचयात के सभी स्टाप  मौजूद थे वही कुल आवेदन  2377 मिले जिसमे  नगरपंचयात  मे जो आवेदन  दिए गए थे ,उनका 98% निराकरण किया गया,  वहीँ नगर पंचयात अधिकारी ने कहा  हमारी यही कोशिश रहती हैँ।

तुरंत हर समस्याओ का   समाधान किया जाए  नगर मे साफ सफाई का पूरा ध्यान दिया जा रहा हैँ    किसी को शिकयत हो तो वोह मुझसे मिले उनकी शिकयत दूर की जाएगी।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी