कलक्तता। दीघा के मंदारमणि रिसॉर्ट में आज DRISHYA FINCARE PVT LTD की ओर से एक भव्य बिजनेस डेवलपमेंट मीटिंग का आयोजन किया गया,इस कार्यक्रम में लगभग 150 अचीवर्स ने भाग लिया। साथ ही, कंपनी के सभी सीडीए सदस्य—कन्वेनर दीनदयाल दाश, प्रशांत चटर्जी, और प्रदीप कुमार रॉय—तथा कंपनी के डायरेक्टर पुष्पेंदु दास भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कंपनी के माननीय CMD साबुज बरन पहाड़ी ने की।

मीटिंग के दौरान कंपनी ने ओडिशा, मेदिनीपुर और झारखंड में करीब 10 नई शाखाएँ खोलने की घोषणा की CMD श्री साबुज बरन पहाड़ी ने बताया कि इन सभी शाखाओं में जल्द ही ग्रुप लोन और पर्सनल लोन की सुविधाएँ उपलब्ध कराई जाएंगी, जिससे स्थानीय लोगों को आर्थिक सहायता मिल सकेगी।

कार्यक्रम के अंत में कंपनी की ओर से एक सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया गया, जिसमें संगीत और नृत्य का रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। यह आयोजन प्रतिभागियों के लिए न केवल उत्साहवर्धक रहा, बल्कि आपसी संवाद और नेटवर्किंग का भी एक शानदार अवसर बना।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










