दुर्ग। राजेंद्र पार्क हाइवे पर सोमवार शाम लगभग 5 बजे एक कार और स्कूटी की आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें कार सवार डॉ. अपूर्वा वशिष्ठ गंभीर रूप से घायल हो गईं, वहीं स्कूटी सवार भी इस दुर्घटना में घायल हुआ।

घटना के तुरंत बाद, सुशासन तिहार शिविर से लौट रहे क्षेत्र के तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता मौके पर पहुंचे, उन्होंने बिना समय गंवाए अपनी सरकारी गाड़ी रुकवाई और गंभीर रूप से घायल डॉ. अपूर्वा वशिष्ठ को अपने वाहन में बैठाकर सीधे जिला अस्पताल दुर्ग पहुंचाया, वहां उन्होंने प्राथमिक उपचार की व्यवस्था करवाई और डॉक्टरों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए।
यह दुर्ग में दूसरी ऐसी घटना है, जब तहसीलदार प्रफुल्ल कुमार गुप्ता ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए दुर्घटना पीड़ितों की त्वरित सहायता की है, स्थानीय लोगों ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए उन्हें एक सच्चे जनसेवक की उपाधि दी है।

प्रशासनिक पद पर रहते हुए जिस तरह से तहसीलदार गुप्ता ने मानवीय कर्तव्यों का निर्वहन किया, वह सभी अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत है, फिलहाल दोनों घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
रिपोर्टर: राशिद जमाल सिद्दीकी










