कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने कृषि महाविद्यालय का किया निरीक्षण……

खैरागढ़। कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने बुधवार को जिले के रानी अवंती बाई लोधी कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र छुईखदान का निरीक्षण किया, इस दौरान उन्होंने महाविद्यालय में चल रही, गतिविधियों और शिक्षा की गुणवत्ता का जायजा लिया।

निरीक्षण के दौरान कलेक्टर चन्द्रवाल ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न कक्षों का अवलोकन किया,जिसमें प्रयोगशालाएं, पुस्तकालय और कक्षाएं शामिल हैं, इसके अलावा कलेक्टर ने प्राचार्य से महाविद्यालय में छात्रों को दी जाने वाली शिक्षा को लेकर जानकारी ली,वही महाविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों की संख्या के संबंध में भी चर्चा की।

साथ ही महाविद्यालय में कार्यरत अधिकारी-कर्मचारियों के कार्यों के बारे में जानकारी हासिल की कलेक्टर  चन्द्रवाल ने कृषि महाविद्यालय संस्थान द्वारा तैयार किए गए बंगला पान के नर्सरी का भी अवलोकन किया और किस्म एवं उत्पादन संबंधी पहलुओं पर संबंधितों के साथ चर्चा की। कलेक्टर ने कृषि महाविद्यालय के माध्यम से किसानों को दी जा रही सलाह और सेवाओं की भी जानकारी ली।

कलेक्टर ने कृषि महाविद्यालय को बेहतर बनाने और किसानों को लाभ पहुंचाने के लिए आवश्यक कदम उठाने की बात कही,इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ  प्रेम कुमार पटेल, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अविनाश ठाकुर, तहसीलदार छुईखदान  मोक्षदा देवांगन सहित महाविद्यालय के स्टॉफ मौजदू थे।

रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी