महिला कांग्रेस ने पाकिस्तान व आतंकवादियों का किया पुतला दहन……

खैरागढ गंडई। गंडई में ब्लॉक महिला कांग्रेस ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में पाकिस्तान व आतंकवादियों का पुतला दहन किया। इस हमले में निर्दोष लोगों की बेरहमी से हत्या की गई, जिसे लेकर लोगों में गहरा आक्रोश है, महिला कांग्रेस ने इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की और पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

कार्यक्रम में क्षेत्र की विधायक निलंबर यशोदा वर्मा, महिला जिला अध्यक्ष  आरती मोहभिया, ब्लॉक महिला अध्यक्ष हेमलता ठाकुर, पार्षद सोनल ताम्रकार, मंजू नेताम समेत कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे,सभी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की।

विधायक यशोदा निलंबर वर्मा ने कहा, “पाकिस्तान की यह नापाक हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी,भारत ने हमेशा दोस्ती और शांति का प्रयास किया, लेकिन पाकिस्तान ने आतंक फैलाया,अब वक्त आने पर मुँहतोड़ जवाब दिया जाएगा।”

इस मौके पर मोहम्मद अय्यूब कुरैशी, हबीब भाई, मन्नू चंदेल, क्रांति ताम्रकार, भृगेश यदु, रुक्मणि देवागन, चेतन देवागन, मोहसिन खान, शैलेन्द्र जयसवाल, लियाकत अली, अमित टंडन, शायमु जंघेल, अमन सोनी, अशरफ सिद्दीकी, गोवर्धन साहू, साकेत दुबे, तामश्वर साहू, विक्की टंडन सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

सभी ने एक सुर में कहा – “पाकिस्तान होश में आओ, वरना नक्शे से नामो-निशान मिटा दिया जाएगा।”

रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी