खैरागढ़। कलेक्टर इंद्रजीत सिंह चंद्रवाल ने आज जिले के पुरातत्विक धरोहरों का निरीक्षण किया,उन्होंने संरक्षण कार्यों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए,कलेक्टर चंद्रवाल ने विकासखंड छुईखदान के गंडई स्थित घटयारी शिव मंदिर और देऊर मंदिर (शिव मंदिर) स्थल पहुंचकर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

इस दौरान उन्होंने दोनों ही मंदिर से संबंधित मान्यताओं एवं इतिहास के सम्बन्ध में जानकारी ली,कलेक्टर ने कहा कि पुरातत्व धरोहरों का संरक्षण हमारी सांस्कृतिक विरासत को सुरक्षित रखने के लिए अत्यंत आवश्यक है,उन्होंने इसके संरक्षण एवं विकास को लेकर भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

साथ ही सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए इन स्थलों का बेहतर रखरखाव सुनिश्चित करें, इस अवसर पर अतिरिक्त कलेक्टर सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, उप संचालक क़ृषि राजकुमार सोलंकी, सहायक संचालक रविन्द्र कुमार मेहरा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










