गंडई। नगर पंचायत गंडई में चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है। बीती रात अज्ञात चोरों ने नगर पंचायत कार्यालय में धावा बोलते हुए केबल वायर और स्टार्टर चोरी कर लिया, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 24 हजार रुपये बताई जा रही है।

इस घटना के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है, लेकिन खास बात यह है कि यह इस हफ्ते की तीसरी चोरी है,इससे पहले वार्ड क्रमांक 15 और तहसील ऑफिस में भी इसी तरह की चोरी की वारदात सामने आई है, जहां से चोरों ने केबल वायर ही चुराए।

नगरवासियों का कहना है, कि चोरों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस लापरवाह नजर आ रही है। लोग यह भी कह रहे हैं कि चोरी की इन घटनाओं से यह साफ झलक रहा है कि “पुलिस सुस्त और चोर चुस्त” हैं।
अब देखना होगा कि पुलिस इन चोरों तक कब पहुँचती है।
क्या कहतें हैंअधिकारी अविनाश देवागन
“हमने सभी घटनाओं की जांच शुरू कर दी है, कुछ अहम सुराग मिले हैं, जिनके आधार पर जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा,नगर की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा रहा है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










