बिलासपुर । सीरते ए बेमिसाल मिलन व पत्रकार सम्मान समारोह कार्यक्रम सिम्स ऑडिटोरियम ऑडिटोरियम में भव्य रूप में आयोजित किया गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया, विशिष्ट अतिथि राजेश सूर्यवंशी जिला पंचायत अध्यक्ष, के रूप में कृषि विज्ञान केंद्र की वैज्ञानिक डॉक्टर शिल्पा कौशिक और सर्व आदिवासी समाज अध्यक्ष राजीव ध्रुव मौजूद रहे।

विधायक दिलीप लहरिया बोले,बच्चे देश का भविष्य और पत्रकार समाज का आइना, संपादक 8 न्यूज सीजी शेख असलम की की जमकर तारीफ
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वल कर मुख्य अतिथियों ने शुरुआत की, सर्वप्रथम 8 न्यूज़ संपादक असलम शेख के द्वारा मुख्य अतिथियों का पुष्प कुछ व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया गया।

मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने कहा कि निश्चित ही यह कार्यक्रम एक यादगार और शानदार है, जिसके माध्यम से लोगो को सम्मानित होने का अवसर मिल रहा है।
मंच ही एक ऐसा स्थान है जिसमे एकजुट होने का अवसर होता है।

चूंकि ऐसे प्रतिभावान बच्चे और पत्रकार साथियों का सम्मान होना है, तो जाहिर सी बात है,कि उनके उत्साह और उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाए देना भी हम सभी की जिम्मेदारी है,जहां एक तरफ बच्चे देश का नाम रोशन कर रहे है,तो वहीं पत्रकार हमारे देश का चौथा स्तम्भ है,जिनको समाज का आईना भी कहा जाता है।
वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि ऐसा कार्यक्रम बिलासपुर ही नहीं बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ में होना चाहिए जैसा कि शेख असलम ने अपने चैनल के माध्यम से एक सूत्र में लोगों को बांधा है । वह सराहनीय कार्यक्रम है,जिसमें सभी लोग एक साथ नजर आकर एकजुट हुए है।

जिसके माध्यम से एक समाज मे संदेश दिया जा रहा है, इसके बाद कृषि विज्ञान केन्द्र की साइंटिस्ट डॉक्टर शिल्पा कौशिक ने कहा कि निश्चित ही बच्चो में अपने स्तर से एक सराहनीय प्रयास किया है, और नाम रोशन करने का काम किया है।
चूंकि बच्चे देश का भविष्य है और अपनी पढ़ाई में अच्छे नंबरों से पास होकर बिलासपुर का नाम रोशन किया है, इसी के साथ पत्रकारिता करना इतना आसान नहीं होता है,पत्रकार जान जोखिम में डालकर खबर लाते है,और एक से बढ़कर एक खबर पाठको को देने की कोशिश करते है ।

दिन भर की कड़ी मेहनत और उसके बाद उसको पाठको के हिसाब से खबर कों परोसने का काम करते है,जो निश्चित एक बड़ा काम है,और स्वाभाविक है कि समाज के लिए काम करने वाले पत्रकारों का सम्मान होना चाहिए,को देश का चौथा स्तम्भ कहलाते है,मै खुद
किस्मत वाली हूं,कि ऐसे कार्यक्रम में आने का अवसर मिला और मंच के माध्यम से बच्चे और पत्रकारों से मिलने का अवसर मिला है,जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है।

तत्पश्चात फ्यूचर साइन इंग्लिश मीडियम स्कूल के बच्चों मे सुम्यमैया फातिमा आईपीएस विषय पर आधारित अतिथियों के के सामने अपनी स्पीच दी, जिसमें सुमैया ने अपने दिल की बात लोगों को अपने व्यक्तत्व लोगों को संदेश दिया, और बड़ी होकर आईपीएस बनने की इच्छा जाहिर की। और अपने देश के लिए सेवा करने की बात की इसके लिए मैं उन्हें बहुत-बहुत बधाई देता हूं।

लगभग इस कार्यक्रम में 500 लोगों ने शामिल होकर सीरत ए बेमिसाल मिलन व सम्मान समारोह का जमकर प्रशंसा की, साथ में विशिष्ट अतिथि वह मुख्य अतिथि मस्तूरी विधायक दिलीप लहरिया ने सर्वप्रथम पर्वतारोही निशू सिंह के बॉक्सिंग इंटरनेशनल वन नेशनल खिलाड़ी अंकुर यादव का मोमेंटो व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया।

वही रायपुर वैदिक न्यूज़ एम डी सैयद सलमा, अब्दुल शमीम, सैयद ताजुद्दीन, मुख्य रूप से उपस्थित रहे, विशेष सलाहकार वैदिक न्यूज़ वही कठपुतली के माध्यम से सुप्रसिद्ध किरण मोईत्रा , नाग वूमेन के नाम से प्रसिद्ध अजीता पाण्डेय,समाजसेवी अंकिता शुक्ला,नीरज गेमनानी,मितवा महिला कल्याण सेवा समिति, स्वाति गुप्ता भवन की पूरी टीम, द्वारा. नारी शक्ति, दीपक शर्मा वह उनकी पूरी टीम, कमांडर महाविद्यालय एनएसएस एनसीसी की पूरी टीम, आजाद युवा संगठन, शाह कुरैशी वह उनकी टीम, सद्भाव पत्रकार संघ, श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ, प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार लोकेश वाघमारे विनय मिश्रा, दिलीप अग्रवाल, कमलेश लोहात्रे, मनीष शर्मा, गुड्डा सदाफले सहित वरिष्ठ पत्रकारों के साथ-साथ लगभग 400 लोगों का सम्मान कमांडर महाविद्यालय के एनएसएस एनसीसी छात्राओं व छात्र के साथ-साथ प्रबंधक रोहित लहरे को भी सम्मानित किया गया।

जीएसटी बार एसोसिएशन जिला अध्यक्ष, सुरेश शुक्ला व शिक्षा विभाग में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए विकास कायरवार अवधेश विमल, रेवती यादव शिवसेना महिला जिला अध्यक्ष बिलासपुर, सुनीता ध्रुव, बीएमओ बिल्हा विकासखंड, नीरज मखीजा नीरज शुक्ला संजीव ठाकुर , जिया खान, विनय शुक्ला, कमलेश लव्हात्रे का सम्मान किया गया।
महिलाओं और टीवी चैनल के एंकर और रिपोर्टर का हुआ सम्मान

मंच के माध्यम से एंकर भारती यादव,नेहा शर्मा,जागृति,प्रज्ञा,रमा,सृष्टि सिंह शामिल रही,इसी तरह रिपोर्टर में प्रियंका सिंह,ऋतु साहू, मधु शर्मा,मधु खान और काजल किरण, फ्यूचर चाइनीस इंग्लिश मीडियम स्कूल के प्रिंसपल इमरान, महेंद्र मोनू, कमलेश लवहात्रे, विनय शुक्ला, खान,दिलीप अग्रवाल जी,मौजूद रहे।
रिपोर्टर राशिद जमाल सिद्दीकी










