बेमेतरा। बेमेतरा जिले में फेसबुक पर सुप्रीम कोर्ट के खिलाफ की गई एक अश्लील पोस्ट वायरल होने के बाद बवाल मच गया है,यह पोस्ट ‘ईश्वर साहू’ नाम से बनी एक फेसबुक आईडी से की गई थी।
मामला तूल पकड़ने पर साजा विधायक ईश्वर साहू ने सफाई देते हुए कहा कि यह पोस्ट उन्होंने नहीं की है, बल्कि उन्हें बदनाम करने की साजिश के तहत किसी ने फर्जी फेसबुक आईडी बनाई है।

मेरे नाम से षड़यंत्र रचा जा रहा है,ये विरोधी पक्ष के लोग षड़यंत्र कर रहे है, मुझे बदनाम करने मेरे लोकप्रियता को ख़त्म करने की कोशिश कर रहे है।
उन्होंने मामले की जानकारी बेमेतरा एसपी को दी है,और इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराई है,और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
रिपोर्टर राशीद जमाल सिद्दीकी










